Thieves Target Vehicles in Khairabad Village Steal Spare Parts and Documents चोरी की नीयत से अहाते में खड़ी कार को किया क्षतिग्रस्त, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsThieves Target Vehicles in Khairabad Village Steal Spare Parts and Documents

चोरी की नीयत से अहाते में खड़ी कार को किया क्षतिग्रस्त

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना के खैराबाद गांव में चोरों ने एक अहाता में खड़ी दर्जन भर गाड़ियों को निशाना बनाया। चोरों ने गाड़ियों के शीशे तोड़े और कागजात फाड़ दिए। चोरी के दौरान एक चोर को पुलिस ने पकड़ लिया। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 5 Feb 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
चोरी की नीयत से अहाते में खड़ी कार को किया क्षतिग्रस्त

मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र के खैराबाद गांव में स्थित एक अहाता में खड़ी एक दर्जन गाड़ियों को चोरों ने निशाना बनाया। अहाता में घुसकर आधा दर्जन गाड़ियों का शीशा तोड़ दिया और उसमें रखे कागजात फाड़ दिए। चोरों ने दो गाड़ियों की स्टेपनी चुरा लिया। सुबह घटना की जानकारी हुई तो आस-पास के सीसी कैमरा को खंगालने पर एक चोर बोरे में गाड़ी का कुछ सामान लेकर जाता दिखाई दिया। दिन में लगभग 11 बजे चोरी की स्टेफनी बेचने के दौरान एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार खैराबाद गांव के दर्जन भर व्यापारियों की गाड़ी खैराबाद नाजो पट्टी मोहल्ला के एक अहाता में खड़ी की जाती है। मंगलवार की रात में चोरों ने वहां हाजी जुबेर, हाजी मुमताज, हाजी शाहिद राजा, मोहम्मद आमिर, शहजाद हसनैन आदि की खड़ी गाड़ियों का शीशा तोड़ दिया और उसमें रखा कुछ सामान निकाल लिया। चोरों ने गाड़ी के कागजात भी फाड़ दिया। सुबह जानकारी होने पर लोगों ने आस-पास तलाश किया तो एक वहां लगे सीसी कैमरा में एक चोर कुछ सामान लेकर जाता दिखाई दिया। लोग आस-पास तलाश कर रहे थे। इस बीच कैलेंडर तिराहा के समीप चोरी की स्टेपनी बेचने का प्रयास कर रहे एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक मुबारकपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।