ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल
Mau News - कोपागंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रेलर की चपेट में आने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें...

पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के भदसा मानोपुर फोरलेन तिराहा पर सोमवार को 12 बजे दिन में ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को एम्बुलेंस से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज पहुंचाया। युवकों की हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं, घटना के बाद टक्कर मारने वाली गाड़ी का चालक ट्रेलर सहित भाग निकला। रैनी निवासी अभय राजभर, शिवा गुप्ता, पवन कुमार तीनों युवक बाइक से घोसी की तरफ से आ रहे थे। तीनों युवक जैसे ही भदसा मानोपुर फोरलेन तिराहा के पास पहुंचे कोपागंज की ओर से तेज गति में जा रही ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गई। बाइक सवार कुछ समझ पाते ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। तीनों युवक वहीं सड़क पर तड़पने लगे। तीनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज पहुंचाया गया, जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने तीनों युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में शिवा गुप्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।