पात्रों को मिले योजनाओं का लाभ, विकास कार्यों में न हो लापरवाही : ओमप्रकाश राजभर
Meerut News - प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मेरठ में पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के ईमानदारी से क्रियान्वयन और लापरवाही न बरतने के...

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रविवार को मेरठ आए। रेलवे स्टेशन पर सुहेल देव पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री सर्किट हाउस पहुंचे और मेरठ मंडल के पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ जिलेवार बैठक की। विभागीय योजनाओं की समीक्षा में पात्रों को लाभ देने और ग्रामीण विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। सर्किट हाउस में भी कार्यकर्ताओं ने पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में पंचायती राज और अल्पसंख्यक विभाग के मेरठ मंडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ मंडल में योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभार्थियों को दिए जा रहे लाभ की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा योजनाओं का ईमानदारी से क्रियान्वयन हो। लापरवाही और भ्रष्टाचार न बरता जाए। वक्फ मामले में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिहिन्त वक्फ संपत्तियों में कहीं अवैध कब्जे और विवाद के मामले हैं तो प्राथमिकता पर कार्यवाही हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।