मेरठ : मुन्नाभाई बने तो खैर नहीं, पेपर रद और रिपोर्ट भी होगी
Meerut News - मेरठ के चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने परीक्षा में नकल करने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। मुन्नाभाई बनकर परीक्षा देने वाले छात्रों की पूरी परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी। प्रवेश पत्र के साथ...

मेरठ। दोस्ती, पैसे या फिर अन्य लालच में किसी दूसरे छात्र की जगह पेपर देने के लिए मुन्नाभाई बनना अब भारी पड़ेगा। ऐसे छात्रों को भी नकल में दोषी मानते हुए यूएफएम (अनफेयर मीन्स) की श्रेणी तीन का दोषी मानते हुए उनकी संबंधित सेमेस्टर या वर्ष की पूरी परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी। थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी इसके दायरे में आएंगे। परीक्षा केंद्र मुन्नाभाई बनने वाले छात्रों के खिलाफ एफआईआर कराएंगे। सीसीएसयू ने मेरठ मंडल के समस्त केंद्रों को उक्त निर्देश दिए हैं। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय का यह फैसला उन छात्रों पर लागू होगा, जो पंजीकृत हैं और किसी अन्य छात्र के स्थान पर परीक्षा या प्रैक्टिकल में शामिल होते हैं। विश्वविद्यालय ने केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र का आधार कार्ड से करना अनिवार्य होगा। प्रवेश पत्र के प्रिंट आउट में परीक्षार्थियों के फोटो स्पष्ट नहीं होने और इसका दुरुपयोग करते हुए किसी अन्य छात्र के शामिल होने की आशंका होने पर आधार कार्ड से मिलाना अनिवार्य किया गया है। केंद्रों ने भी आपत्ति जताई थी कि प्रवेश पत्र में छात्रों के फोटो स्पष्ट नहीं होते। ऐसे में वास्तविक परीक्षार्थी की पुष्टि के लिए अन्य पहचान पत्र के साथ मिलान किया जाए। इसी क्रम में सीसीएसयू ने प्रवेश पत्र का मिलान आधार कार्ड से अनिवार्य किया गया है। विश्वविद्यालय के इस फैसले के बाद छात्रों को अब परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
छूटे प्रैक्टिकल के केंद्र और तारीख तय
सीसीएसयू ने बीएड, एमएड सत्र 2020-22, 2021-23, 2022-24 एवं बीएड प्रथम वर्ष 2023-25 में दुबारा प्रैक्टिकल के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के केंद्र तय हो गए हैं। आरजी पीजी कॉलेज, डीएन कॉलेज में बीएड प्रथम वर्ष के प्रैक्टिकल दो-तीन अप्रैल, शहीद मंगल पांडे कॉलेज में बीएड द्वितीय वर्ष में दो-तीन अप्रैल जबकि मेरठ कॉलेज में बीएड द्वितीय वर्ष एवं एमएड चतुर्थ सेमेस्टर के दो, तीन, चार अप्रैल को होंगे। सीसीएसयू ने केंद्रवार आवंटित छात्र-छात्राओं के नामों की सूची वेबसाइट पर भी जारी कर दी है। अधिक जानकारी संबंधित केंद्र या सीसीएसयू वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।