CCSU Students Demand Refund of Excess Fees for Exam Forms फीस लाखों में कटी, वापसी कुछ भी नहीं, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCCSU Students Demand Refund of Excess Fees for Exam Forms

फीस लाखों में कटी, वापसी कुछ भी नहीं

Meerut News - मेरठ के चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान ली गई अतिरिक्त फीस को लेकर विरोध जताया है। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय जानबूझकर अधिक फीस वसूल रहा है और उसे वापस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 18 March 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
फीस लाखों में कटी, वापसी कुछ भी नहीं

मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में विभिन्न वर्षों में परीक्षा फॉर्म भरते वक्त ली जा रही अतिरिक्त फीस का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है। छात्रों ने सीसीएसयू पर जानबूझकर ज्यादा फीस लेने और आपत्ति के बावजूद वापस नहीं करने का आरोप लगाया है। कुलाधिपति को भेजे पत्र में छात्रों ने विभिन्न परीक्षा फॉर्म में ली गई अतिरिक्त फीस का ब्योरा दिया है। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय कंपनी के माध्यम से अतिरिक्त फीस वसूलता है, लेकिन इसे वापस नहीं करता। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना द्वारा भेजे प्रत्यावेदन के अनुसार सत्र 2023-24 में यूजी एनईपी में छात्रों से 1390 रुपये की प्रोजेक्ट फीस दो-दो बार ली गई। विषम सेमेस्टर में प्रोजेक्ट फीस लेने के बावजूद सम सेमेस्टर में भी छात्रों से प्रोजेक्ट फीस ली गई। विषम सेमेस्टर में प्रैक्टिकल फीस के नाम पर 170 ज्यादा ली गई। अंकित के अनुसार, एमकॉम रेगुलर तृतीय सेमेस्टर में छात्रों से प्रोजेक्ट फीस के लिए 1520 रुपये लिए गए, जबकि कॉलेजों में पीजी में एनईपी लागू नहीं था और प्रोजेक्ट विषय था ही नहीं। इसी तरह से स्पेशल बैक परीक्षा में को-कुरिकुलर में बैक फॉर्म भरने के लिए 250 रुपये की जगह 940 रुपये लिए गए। प्रत्यावेदन के अनुसार, विश्वविद्यालय में पहले से पंजीकृत छात्रों से भी एनरोलमेंट नंबर के नाम पर 160 रुपये लिए गए। अनेक छात्रों ने दो-दो बार फीस जमा कर दी और एक बार भी यह वापस नहीं की गई।

वर्जन

विश्वविद्यालय के पास छात्रों के फीस को लेकर कोई प्रत्यावेदन नहीं है। यदि छात्र सुबूत सही प्रत्यावेदन देंगे तो जांच करते हुए उनकी अतिरिक्त फीस वापस कर दी जाएगी। जिन छात्रों ने ऐसा किया है, उनको फीस भी वापस की जा चुकी है।

- धीरेंद्र वर्मा, रजिस्ट्रार, सीसीएसयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।