Commissioner Urges District Officials to Improve Rankings in CM Schemes and River Cleanliness युवा उद्यमी, सीएम डैशबोर्ड,जनशिकायतों को लेकर कमिश्नर ने दी चेतावनी, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCommissioner Urges District Officials to Improve Rankings in CM Schemes and River Cleanliness

युवा उद्यमी, सीएम डैशबोर्ड,जनशिकायतों को लेकर कमिश्नर ने दी चेतावनी

Meerut News - मेरठ में कमिश्नर डॉ. ह्रषिकेश भाष्कर यशोद ने सभी जिलों के अधिकारियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और अन्य विकास योजनाओं में टॉप-10 रैंकिंग में शामिल होने का प्रयास...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 1 May 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
युवा उद्यमी, सीएम डैशबोर्ड,जनशिकायतों को लेकर कमिश्नर ने दी चेतावनी

मेरठ, मुख्य संवाददाता कमिश्नर डॉ. ह्रषिकेश भाष्कर यशोद ने मंडल के सभी छह जिलों के अधिकारियों को चेतावनी दी। कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, सीएम डैशबोर्ड, जनशिकायतों और विकास योजनाओं में जिलों को टॉप-10 की रैंकिंग में शामिल कराएं। बुधवार को आयुक्त सभागार में कमिश्नर ने मंडलीय विकास कार्यो, परियोजनाओं, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस, सीएम हेल्पलाइन, एक करोड़ से अधिक की लागत की परियोजनाओं और मुख्यमंत्री की घोषणाओं की मंडलीय समीक्षा की। कमिश्नर ने रैंकिंग में सुधार करने को कहा। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत बैंकों में आवेदनों को लंबित रखने पर नाराजगी जताई। आईजीआरएस की समीक्षा करते हुये कमिश्नर ने कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाए।

सभी डीएम को निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करने को कहा। डीएम डॉ. वीके सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, अपर आयुक्त अमित कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त बलिराम, अन्य जिलों के डीएम, सीडीओ व समस्त विभागीय मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे। ----------------- हिंडन को लेकर अभियान चलाने पर जोर कमिश्नर ने हिंडन नदी को लेकर विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया। कहा कि हिंडन में प्रवाहित होने वाले जल के शुद्धिकरण के लिए पूर्व में दिये गए निर्देशों के अनुसार किनारे के समस्त ग्राम पंचायतो में संबंधित जिले बॉयो रेमेडिएशन के लिए नेचुरल प्रोसेस कार्यक्रम को आगे बढाएं। हापुड़ और गाजियाबाद के विशेष प्रोजेक्ट का प्रजेन्टेशन भूगर्भ जल प्रबंधन/जल संवर्द्धन के संबंध में हापुड और गाजियाबाद जिले ने विभिन्न कार्यों का प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया। अन्य जिलों को इनोवेटिव/गुडवर्क कार्य किये जाने के निर्देश दिये गये। यूनिसेफ ने भी प्रजेन्टेशन दिया। लोक निर्माण विभाग, भवन निर्माण, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, वन विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, सिंचाई विभाग, उद्योग विभाग, गन्ना विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आदि विभागों की समीक्षा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।