Corruption Allegations Lead to Suspension of Supply Inspector in Mawana आपूर्ति निरीक्षक पर लखनऊ से होगी निलंबन की कार्रवाई, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCorruption Allegations Lead to Suspension of Supply Inspector in Mawana

आपूर्ति निरीक्षक पर लखनऊ से होगी निलंबन की कार्रवाई

Meerut News - मवाना में खाद्य आयुक्त लखनऊ के स्तर से आपूर्ति निरीक्षक आकिद अली पर निलम्बन की कार्रवाई की जाएगी। उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि आपूर्ति विभाग में सुविधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 11 March 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
आपूर्ति निरीक्षक पर लखनऊ से होगी निलंबन की कार्रवाई

मवाना। मवाना तहसील परिसर में स्थित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय में तैनात आपूर्ति निरीक्षक आकिद अली पर खाद्य आयुक्त लखनऊ स्तर से निलम्बन की कार्रवाई की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) मेरठ ने आपूर्ति निरीक्षक आकिद अली पर कार्रवाई की सिफारिश करते हुए रिपोर्ट लखनऊ भेज दी है। आपूर्ति निरीक्षक आकिद अली अवकाश पर चले गए हैं। सोमवार को भी मवाना के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय में लिपिक नीशू के अलावा आपूर्ति निरीक्षक अजय कुमार उपस्थित रहे। शुक्रवार को हुई घटना का असर कार्यालय में सोमवार को भी देखा गया। एंटी करप्शन इकाई मेरठ के निरीक्षक योगेन्द्र कुमार ने सात मार्च को मवाना थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में निजी सहायक अनुपम भाटी के साथ मवाना आपूर्ति कार्यालय में कार्यरत आपूर्ति निरीक्षक आकिद अली को भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 का आरोपी बनाया है। शिकायतकर्ता अजय वीर सिंह ने बताया कि वह गांव अहमदपुरी के पूर्व प्रधान है। गांव की राशन एजेंसी उनकी भतीजी अंशुल देवी के नाम पर है। वर्तमान में उनके छोटे भाई कृष्ण पाल की पत्नी कुसुम देवी प्रधान है। सालों से वह आपूर्ति विभाग की इस वसूली का विरोध कर रहे थे। कई माह से निजी कर्मियों ने उन्हें ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया था। इस कारण उन्हें एक मार्च 25 को एंटी करप्शन टीम से मेरठ जाकर लिखित शिकायत करनी पड़ी। पूर्व प्रधान अजय वीर सिंह ने बताया कि आपूर्ति विभाग के अफसरों ने सुविधा शुल्क की वसूली के लिए प्रत्येक ब्लाक में एक निजी कर्मचारी छोड़ रखा है, जोकि प्रत्येक राशन विक्रेता से प्रतिमाह 4500 रुपये की वसूली करता है। मवाना तहसील क्षेत्र में कुल 198 राशन की दुकानें हैं। पूर्व प्रधान ने आरोप लगाया कि इस तरह से आपूर्ति विभाग में प्रतिमाह तहसील की सभी राशन दुकानों से करीब नौ लाख रुपये की वसूली की जाती रही है। पूर्व प्रधान ने बताया था कि निजी कर्मी अनुपम भाटी ने अपने बयानों में आपूर्ति निरीक्षक आकिद अली के कहने पर वसूली करने की बात कही थी।

बनां बिजलीघर से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

उप खंड अधिकारी कृष्ण मुरारी बिन्द ने बताया कि मंगलवार 11 मार्च को 33/11 केवी विद्युत उप केन्द्र बना औद्योगिक पर स्थापित पांच एमवीए पावर परिवर्तक के स्थान पर दस एमवीए पावर का ट्रांसफार्मर बदला जायेगा। इस कारण विद्युत उप केन्द्र बना औद्योगिक से जारी सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति सुबह नौ बजे से शाम चार बजे बाधित रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।