Murder in Hastinapur Man Beaten to Death with Brick Over Alcohol Dispute मेरठ : गाली देने पर अधेड़ की ईंट से पीटकर हत्या, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMurder in Hastinapur Man Beaten to Death with Brick Over Alcohol Dispute

मेरठ : गाली देने पर अधेड़ की ईंट से पीटकर हत्या

Meerut News - हस्तिनापुर में एक अधेड़ व्यक्ति की ईंट से पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि शराब पार्टी के दौरान विवाद हुआ और गाली देने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 20 May 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ : गाली देने पर अधेड़ की ईंट से पीटकर हत्या

मेरठ/हस्तिनापुर। हस्तिनापुर की मनोहरपुर कॉलोनी के प्राथमिक विद्यालय के परिसर में रविवार देररात अधेड़ व्यक्ति की ईंट से पीटकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह स्कूल खुला तो लाश देखकर हड़कंप मच गया। आननफानन में पुलिस को सूचना दी गई। फोरेंसिक टीम के साथ एसपी देहात और सीओ मवाना मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोहल्ला निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने खुलासा किया कि शराब पार्टी के दौरान और शराब मांगने, गाली देने पर हत्या की। आरोपियों ने ईंट से पीटकर हत्या की और अधेड़ व्यक्ति की शर्ट निकालकर गले में बांधकर घसीटा भी।

हस्तिनापुर कस्बे में मनोहरपुर कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय चंद्रसिंह का शव कॉलोनी के बाहर बने प्राथमिक विद्यालय के परिसर में सोमवार सुबह बरामद हुआ। स्कूल खुलने के बाद हत्या का पता चला तो कस्बे में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला देररात हत्या की गई। एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा और सीओ मवाना अभिषेक पटेल मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। पता चला रात 11 बजे तक चंद्रसिंह को लोगों ने देखा था। पुलिस ने आसपास इलाके में सीसीटीवी कैमरों की जांच की। पता चला रात 11.49 बजे चंद्रसिंह अपने मोहल्ले के दो लोगों विकास उर्फ विक्की और महेंद्र के साथ स्कूल के अंदर पहुंचे थे। कुछ देर बाद विक्की और महेंद्र वापस चले गए, लेकिन चंद्रसिंह उनके साथ नहीं थे। पुलिस ने तुरंत विक्की और महेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पता चला विकास उर्फ विक्की पीडब्लूडी के कार्यों में ठेके पर काम करता है, जबकि महेंद्र सेटरिंग का काम करता है। वह पूर्व में हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया रात को चंद्रसिंह के साथ शराब पी थी। नशा होने के बाद चंद्रसिंह और शराब लाने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन पैसा खत्म हो चुका था। इसको लेकर विवाद हुआ और चंद्रसिंह ने गाली देना शुरू कर दिया। विक्की और महेंद्र ने बताया उन्होंने ईंट से पीटकर चंद्रसिंह की हत्या कर दी। चंद्रसिंह की शर्ट निकाल कर उसी से उसका गला दबा दिया। लाश के गले में शर्ट बांधकर घसीटा और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कहना इनका... शराब पीने के दौरान गाली देने पर विकास और महेंद्र ने मिलकर चंद्रसिंह की हत्या की थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। - डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात, मेरठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।