ऑनलाइन दवा बिक्री के विरोध में दो घंटे बंद रहा खैरनगर दवा बाजार
Meerut News - खैरनगर में दवा कारोबारियों ने शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद रखकर डॉक्टरों के क्लीनिक में मेडिकल स्टोर और ऑनलाइन दवा बिक्री का विरोध किया। व्यापारियों का आरोप है कि कुछ डॉक्टर बिना बिल की दवाएं मंगवा कर...

डाक्टरों के क्लीनिक में मेडिकल स्टोर संचालित होने और दवा की ऑनलाइन बिक्री के विरोध में शुक्रवार को खैरनगर के दवा कारोबारियों ने दोपहर 12 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखीं। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कुछ चिकित्सक अन्य राज्यों एवं जिलों से बिना बिल की दवाई मंगवाकर अपने क्लीनिकों पर मरीजों को दे रहे हैं। जो जीएसटी की चोरी है। जीएसटी विभाग ऐसे डॉक्टरों की जांच करे। जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता, महामंत्री रजनीश कौशल, उपाध्यक्ष राजीव ग्रोवर, सर्जिकल संगठन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, सुनील अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन दवा की बिक्री से व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने कहा कि कुछ चिकित्सक अपने फॉर्मूलों की दवा बनवाकर मनमाने दाम पर बेच रहे हैं। यह दवाएं अन्य किसी स्टोर पर नहीं मिलती हैं। उन्होंने सरकार से मूल्य नियंत्रण आयोग का गठन कर सभी दवाइयों एवं अन्य उत्पादों पर एमआरपी निर्धारित करने और क्लीनिक, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का ड्रग लाइसेंस बिक्री अनुमति ना देने की भी मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।