पुलिस ने सपेरे को भी उठाया, गांव में मचा हड़कंप
Meerut News - मवाना के महमूदपुर सिखेड़ा गांव में पुलिस ने सपेरा पीतम नाथ को अमित हत्या मामले में गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से पीतम नाथ के परिवार में हड़कंप मच गया, क्योंकि उनकी दो नातियों की शादी शुक्रवार को होनी...

मवाना। बहसूमा के गांव महमूदपुर सिखेड़ा में पहुंची पुलिस, सपेरा पीतम नाथ को अमित हत्याकांड के मामले में उठाकर ले गई। सपेरे की दो नातियों की शुक्रवार को शादी होनी है, ऐसे में पुलिस कार्रवाई से परिवार में हड़कंप मच गया। अमरदीप के खुलासे के बाद पुलिस महमूदपुर सिखेड़ा पहुंची। यहां से सपेरे पीतमनाथ व उसके साथी कृष्ण को हिरासत में लिया। पीतमनाथ की पुत्री ज्योति ने बताया कि शुक्रवार को उसकी दोनों नाती की शादी है। पानीपत और नोएडा से दोनों की बारात आनी है। शादी से एक दिन पहले नाना की गिरफ्तारी के बाद पूरा परिवार परेशान है। परिजनों का कहना है कि कृष्ण द्वारा सांप गांव अकबरपुर ले जाने का काम किया गया है। पुलिस ने सपेरे पीतमनाथ को बेवजह हिरासत में लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।