औचक कंट्रोल रूम पहुंचे निदेशक, निरीक्षण कर दिए निर्देश
Meerut News - पीवीवीएनएल के निदेशक एनके मिश्र ने रविवार को ऊर्जा भवन परिसर स्थित 24x7 कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया की समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध...

निदेशक तकनीकी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) एनके मिश्र रविवार सुबह औचक डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन परिसर स्थित 24x7 कट्रोल रूम पहुंच गए। उन्होंने निरीक्षण किया और मौके पर कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। उन्होंने उपभोक्ताओं की विद्युत हेल्पलाइन नंबर 1912 एवं टोल फ्री नंबर 1800-180-3002 पर प्राप्त हुई शिकायतों और उनके निस्तारण के बारे में जानकारी ली एवं अधिकारियों को उपभोक्ताओं की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कट्रोल रूम निगरानी तंत्र को और सशक्त बनाने को कहा। मुख्य अभियंता अशोक सुंदरम, अरुण कुमार अधीक्षण अभियंता (तकनीकी), रवि शंकर गुप्ता अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता कंट्रोल रूम रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।