आज लखनऊ जाएगी राज्यरानी एक्सप्रेस, मिलेगी राहत
Meerut News - मेरठ। पिछले 3 सप्ताह से रद्द चल रही राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन पुनः शुरू हो गया है। यह ट्रेन बुधवार को लखनऊ से मेरठ पहुंची और गुरुवार को सुबह 7:05 बजे मेरठ सिटी स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना होगी।...

मेरठ। पिछले 3 सप्ताह से रद्द चल रही राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया है। बुधवार को ये ट्रेन लखनऊ से मेरठ पहुंच गई। गुरुवार को ये ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 7:05 बजे मेरठ सिटी स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगी। राज्यरानी एक्सप्रेस के चलने से हजारों यात्रियों को राहत मिली है। मेरठ लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस को कानपुर में ब्लॉक के चलते गत 19 मार्च से 1 मई तक के लिए रद्द कर दिया था। तब से लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली आदि जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस ट्रेन में झांसी-लखनऊ वाला रैक लगा होने पर कानपुर में ब्लॉक के चलते रद्द किया गया था। राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत बाजपेई ने इस संबंध में रेलवे अधिकारियो से बात की थी कि मेरठ से लखनऊ वाले रैक को चलाकर यात्रियों को राहत दी जाए। रेलवे ने मांग को मानते हुए इसे चला दिया है। बुधवार को राज्यरानी एक्सप्रेस लखनऊ से मेरठ पहुंच गई। गुरुवार को अपने निर्धारित समय पर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।