Suspicious Death of Bride Leads to Dowry Death Case Against Husband in Mirzapur विवाहिता की मौत के मामले में पति पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSuspicious Death of Bride Leads to Dowry Death Case Against Husband in Mirzapur

विवाहिता की मौत के मामले में पति पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

Mirzapur News - मिर्जापुर के बंजारी कलां गांव में विवाहिता सियादुलारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने पति दीपचंद के खिलाफ दहेज हत्या और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 22 April 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
विवाहिता की मौत के मामले में पति पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

ड्रमंडगंज, (मिर्जापुर) हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के बंजारी कलां गांव में विवाहिता की रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में सोमवार देर रात विवाहिता के पिता ने पति के विरुद्ध दहेज हत्या व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। तहरीर में मध्यप्रदेश के मऊगंज जिला के हनुमना थाना क्षेत्र के हाटा गांव निवासी विवाहिता के पिता भागीरथी पाल ने आरोप लगाया कि बेटी सियादुलारी की शादी बीते वर्ष 20 अप्रैल को बंजारी कलां गांव निवासी दीपचंद पाल से किया था। दहेज में गृहस्थी का सामान, मोटरसाइकिल व दो लाख रुपया नकद दिया था। इसके बाद भी बेटी का पति दीपचंद दहेज में चार लाख रुपये और चार पहिया वाहन की मांग करने लगा। मांग के हिसाब से दहेज न देने पर दामाद बेटी को अत्यधिक प्रताड़ित करने लगा और रविवार की भोर चार बजे बेटी की हत्या कर दिया। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बंजारी कलां गांव निवासी दीपचंद के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम व दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति दीपचंद के विरुद्ध दहेज हत्या व दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।