साइकिल सवार को कार ने मारी टक्कर
Meerut News - कंकरखेड़ा में एक कार ने एलआईयू में तैनात हेड कांस्टेबल के भाई सुनील को टक्कर मार दी। वह साइकिल से जा रहे थे और गंभीर चोटों के साथ दिल्ली रेफर कर दिया गया। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस कार्रवाई...

कंकरखेड़ा। शामली में तैनात एलआईयू में हेड कांस्टेबल के भाई को सरधना रोड पर कार ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। सरधना रोड स्थित जंगेठी गांव निवासी हेड कांस्टेबल सुशील ने बताया कि वह शामली में तैनात है। बताया कि उनके बड़े भाई सुनील राजमिस्त्री का काम करते हैं और शनिवार सुबह साइकिल से कंकरखेड़ा जा रहे थे। सरधना रोड पर जेवरी गांव के पास सरधना की ओर से आ रही कार ने अनियंत्रित होकर साइकिल में टक्कर मार दी। उनके सिर और पैर में गंभीर चोट आई। कार चालक ने ही घायल को कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया। हेड कांस्टेबल ने कहा कि चालक मौका पाकर फरार हो गया। शनिवार शाम को ही घायल को दिल्ली के अस्पताल में ले गए। इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।