Six Arrested in Meerut for Assaulting Women Amidst Viral Video Controversy कंकरखेड़ा के बावल में छह आरोपी गिरफ्तार, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSix Arrested in Meerut for Assaulting Women Amidst Viral Video Controversy

कंकरखेड़ा के बावल में छह आरोपी गिरफ्तार

Meerut News - मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के फाजलपुर में महिलाओं पर हमले के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान महिलाओं पर हमला हुआ था, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 20 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
कंकरखेड़ा के बावल में छह आरोपी गिरफ्तार

मेरठ/कंकरखेड़ा। थाना कंकरखेड़ा के फाजलपुर में महिलाओं पर हमला और मारपीट की धारा में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फाजलपुर में रविवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। यहां महालक्ष्मी निवासी जवाहरनगर समेत बाकी महिलाओं पर दूसरे पक्ष ने हमला किया था। मारपीट और हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसी मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर दो मुकदमे दर्ज किए। पहले मुकदमे में अजय, ढंगबाज, जेटली, कार्तिक और सरला को नामजद किया गया। दूसरे मुकदमे में बाबू, अंजलि, शंकर और अमन को नामजद किया गया। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल छह आरोपियों अजय, कार्तिक, गौरव, अमन, शंकर और सुरेश को पकड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।