Minor girl who jumped off train in search her father was brutally raped after being taken to the bushes bareilly पिता की तलाश में आउटर पर ट्रेन से कूदी नाबालिग से दरिंदगी, झाड़ियों में ले जाकर रेप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Minor girl who jumped off train in search her father was brutally raped after being taken to the bushes bareilly

पिता की तलाश में आउटर पर ट्रेन से कूदी नाबालिग से दरिंदगी, झाड़ियों में ले जाकर रेप

  • बरेली में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता की तलाश में एक नाबालिग आउटर पर ट्रेन से कूछ गई। इसके बाद दरिंदों ने नाबालिग लड़की को पकड़ लिया और उससे झाड़ियों में ले जाकर रेप किया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताFri, 28 March 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
पिता की तलाश में आउटर पर ट्रेन से कूदी नाबालिग से दरिंदगी, झाड़ियों में ले जाकर रेप

यूपी के बरेली में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता की तलाश में एक नाबालिग आउटर पर ट्रेन से कूछ गई। इसके बाद दरिंदों ने नाबालिग लड़की को पकड़ लिया और उससे झाड़ियों में ले जाकर रेप किया। किसी तरह लड़की आरपीएफ के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी तो उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे एसआरएमएस रेफर कर दिया गया। एटा निवासी 14 वर्षीय किशोरी अपने पिता, मौसी और मौसेरे भाई के साथ पूर्णागिरि दर्शन को गई थी। गुरुवार रात वे सभी कासगंज पैसेंजर से घर लौट रहे थे।

रात करीब पौने नौ बजे ट्रेन सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो किशोरी के पिता किसी वजह से ट्रेन से उतर गए। जब ट्रेन दोबारा चली तो पैर फिसलने से वह गिर गए और चढ़ नहीं सके। इस पर मौसरा भाई भी ट्रेन से वहीं प्लेटफॉर्म पर उतर गया। किशोरी और उसकी मौसी ट्रेन में रह गईं। बोगी में पिता और भाई को न पाकर किशोरी परेशान हो गई। स्टेशन के आउटर पर ट्रेन जब धीमी हुई तो किशोरी उन्हें तलाशने के लिए ट्रेन से नीचे कूद गई।

वह रेलवे लाइन के किनारे से होकर सिटी स्टेशन पर जा रही थी। उसी दौरान स्टेशन के यार्ड में एक लड़के ने उसे पकड़ लिया और झाड़ियों में ले जाकर रेप किया। किशोरी को बेसुध छोड़कर आरोपी वहां से भाग निकला। किसी तरह खून से लथपथ किशोरी सिटी स्टेशन स्थित आरपीएफ थाने पहुंची और पूरी घटना बताई। तुरंत ही इसकी सूचना जीआरपी को दी गई। जीआरपी ने किशोरी को जिला महिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर रात करीब एक बजे उसे एआरएमएस रेफर कर दिया गया।

एसपी जीआरपी ने ली जानकारी

घटना की जानकारी मिलते ही मुरादाबाद से एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला और सीओ बरेली पहुंच गए। बच्ची के परिवार से मुलाकात करने के बाद उन्होंने जिला महिला अस्पताल पहुंचकर किशोरी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि जीआरपी की टीमें लगाकर वारदात को अंजाम देने वाले की तलाश कराई जा रही है।

गैंगरेप की जताई जा रही आशंका

एसपी जीआरपी ने किशोरी से एक ही व्यक्ति द्वारा रेप करने की बात कही है। मगर किशोरी के हालात को देखकर गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल किशोरी का उपचार चल रहा है। उसके बयान के बाद ही पूरी स्थिति साफ होगी।