minor was gang raped bushes near canal police picked up several people kasganj नहर किनारे झाड़ियों में नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने कई लोगों को उठाया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़minor was gang raped bushes near canal police picked up several people kasganj

नहर किनारे झाड़ियों में नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने कई लोगों को उठाया

  • कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव युवकों द्वारा गैंगरेप का मामला सामने आया है। दो दिन पूर्व हुई इस घटना को लेकर पीड़ित किशोरी ने शनिवार को पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके इसकी सूचना दी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कासगंजSat, 12 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
नहर किनारे झाड़ियों में नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने कई लोगों को उठाया

कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव युवकों द्वारा गैंगरेप का मामला सामने आया है। दो दिन पूर्व हुई इस घटना को लेकर पीड़ित किशोरी ने शनिवार को पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके इसकी सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताई गई घटनास्थल नहर पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। इसके अलावा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है।

एक गांव की किशोरी ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके बताया कि वह गांव से कुछ दूर नहर पर जा रही थी। तभी उसे युवकों ने घेर लिया और झाड़ियों में खींच ले गए। आरोप है कि, युवकों ने उसका वीडियो भी बनाकर उसे दबाव में ले लिया। इस मामले की सूचना हेल्पलाइन नंबर से पुलिस अधीक्षक अधिकारियों को मिली। इसके बाद अधिकारियों ने बताए गए घटनास्थल का जायजा लिया। महिला अधिकारियों ने पीड़िता से बातचीत कर घटना से संबंधित सभी जानकारियां जुटाई। पीड़िता द्वारा युवकों के बारे में दी गई जानकारी के आधार पर कई युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जनता से जांच करने में जुटी हुई है।

कासगंज एएसपी राजेश कुमार भारती ने बताया, एक किशोरी द्वारा पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देकर उसके साथ गैंगरेप होने की घटना बताई है, घटना की जांच की जा रही है, बताए गए घटनास्थल का जायजा लिया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।