Diarrhea Outbreak Two Patients Hospitalized in Pathehra डायरिया से दो लोग बीमार, पीएचसी में भर्ती, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsDiarrhea Outbreak Two Patients Hospitalized in Pathehra

डायरिया से दो लोग बीमार, पीएचसी में भर्ती

Mirzapur News - पटेहरा के मलुआ और बनकी गांव में डायरिया के कारण दो लोग बीमार हो गए हैं। प्रीति और विजय कुमार को इलाज के लिए पटेहरा पीएचसी में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत अब स्थिर है। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 11 April 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
डायरिया से दो लोग बीमार, पीएचसी में भर्ती

पटेहरा। स्थानीय विकास खंड के मलुआ व बनकी गांव में डायरिया से दो लोग बीमार हो गए। दोनों को इलाज के लिए परिजनों ने पटेहरा पीएचसी में भर्ती कराया है। मलुआ गांव निवासी प्रीति (27) पत्नी जितेंद्र ने बताया कि बुधवार की दोपहर अचानक पेट में तेज दर्द होने साथ ही दस्त होने लगी। उन्होने पहले आसपास के चिकित्सकों से इलाज कराया। जब कोई आराम नहीं हुआ। तब गुरुवार की सुबह उसे इलाज के लिए पटेहरा पीएचसी ले गए। चिकित्सक ने भर्ती कर लिया। वहीं बनकी गांव निवासी विजय कुमार (34) ने बताया कि बुधवार की रात से ही अचानक पेट में दर्द और दस्त हो रही थी। वह सुबह इलाज के लिए पटेहरा पीएचसी पहुंच गया। डॉ. वाजिद जमील ने बताया कि डायरिया के दोनों मरीजों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है। अब दोनों की हालत ठीक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।