अपर जिला जज ने वृद्धाश्रम का किए निरीक्षण
Mirzapur News - मिर्जापुर में अपर जिला जज विनय आर्या ने बचपन डे केयर सेन्टर और वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा की जानकारी ली और निर्देश दिए कि उनकी शिक्षा में कोई कमी न हो। वृद्ध...

मिर्जापुर। अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय आर्या ने बचपन डे केयर सेन्टर एवं वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किए। उन्होंने सेन्टर पर उपस्थित बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा के बारे में बचपन डे केयर सेन्टर के अधीक्षक से जानकारी ली तथा निर्देशित किए कि बच्चों के स्वास्थ व शिक्षा में कोई कमी न होने पाए। अधीक्षक को निर्देश दिए कि बच्चों में शिक्षा व किसी विशेष खेल में प्रतियोगिता भी कराना सुनिश्चित करें। वहीं महिला वृद्धा आश्रम में उपस्थित महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में पूछा और अधीक्षक को निर्देशित किए कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। सचिव ने दिव्यांग बच्चों के चित्रकला की सरहाना की। उन्होंने अधीक्षक को निर्देशित किए कि वे समय-समय पर बच्चों के इलाज के लिए संबंधित डाक्टर से समन्वय स्थापित कर इलाज कराएं। निरीक्षण के दौरान बचपन डे केयर सेन्टर, के अधीक्षक व स्टाफ उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।