तरबूज की दुकान में लगी आग से डेढ़ लाख की क्षति
Mirzapur News - गोनौरा गाँव में शुक्रवार की शाम तरबूज की दुकान में आग लग गई, जिससे डेढ़ लाख का सामान जलकर राख हो गया। दिलीप सोनकर ने बताया कि किसी ने रंजिशन आग लगाई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन...

जिगना। थाना क्षेत्र के गोनौरा गाँव में रेलवे ओवरब्रिज के पास शुक्रवार की शाम छह बजे तरबूज की दुकान में आग लगने से डेढ़ लाख का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। चड़ेरू-चौकठा गाँव निवासी दिलीप सोनकर ने मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग के बगल ओवरब्रिज के पास मड़हा लगाकर तरबूज की दुकान खोल रखा है। उसने बताया कि किसी ने रंजिशन दुकान के पीछे सरपत में आग लगा दिया। देखते ही देखते दुकान से आग की लपटें उठने लगी। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक मड़हे में रखा एक ट्रक तरबूज के साथ ही गैस सिलेंडर, अनाज, बर्तन, चारपाई सब कुछ जल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।