नगर में धूमधाम से निकाली गई श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा
Mirzapur News - चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान में श्रीराम जन्मोत्सव
चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान में श्रीराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर से शुरु हुई शोभायात्रा में आगे आगे चल रहे गजराज के साथ डीजे पर नाचते गाते "भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी" और जय श्रीराम...के गगनभेदी उद्घोष से वातावरण गूंजता रहा। शोभायात्रा में शामिल लोग श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे।
नगर के लोगों ने फूल-माला व आरती कर शोभा यात्रा का स्वागत किए। शोभा यात्रा स्टेशन परिसर हनुमान मंदिर से उस्मानपुर तिराहा,दरगाह मोड़, टेकौर, बूढ़ेनाथ मंदिर तिराहा, भरपुर, मेन मार्केट आदि मोहल्ले से होते हुए बालूघाट स्थित गुह्यराज निषाद पार्क पर गंगा पूजन के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह,जगदीश गुप्ता, सतीश दुबे, अभिलाष राय, बचाऊ लाल सेठ, विजय बहादुर सिंह, नारायण राठी, सुरेंदर सिंह, रानी सेठ, रेनू श्रीवास्तव, किशन मोदनवाल, आलोक सिंह, मनीष राय, अविनाश राय, विकास कश्यप आदि रहे।
पीडीएनडी इंटर कॉलेज के पास व्यापार मंडल अध्यक्ष यासीन राइन आदि ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। बालू घाट स्थित गुहराज निषाद पार्क पर यात्रा का समापन हुआ।वही सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य, क्राइम इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार यादव पुलिस बल के साथ लगे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।