पूर्णिमा पर मां विंध्यवासिनी के दरबार में उमड़े श्रद्धालु
Mirzapur News - विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर शनिवार को विंध्यधाम में आस्था
विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर शनिवार को विंध्यधाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मां विंध्यवासिनी के दर्शन को सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। मंगला आरती के साथ ही धाम का माहौल भक्ति रस में सराबोर हो गया। हर ओर ‘जय माता दी के जयकारे गूंजते रहे।
पूर्वांचल ही नहीं, देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु दिनभर दर्शन को जुटे रहे। पूर्णिमा पर विंध्यधाम पूरी तरह आस्था के रंग में रंगा नजर आया। भक्तों ने माता को नारियल, चुनरी और नैवैद्य अर्पित कर परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और माता के भव्य श्रृंगार के दर्शन कर अभिभूत हो उठे। मां अष्टभुजा और मां काली के दर्शन के लिए भी अष्टभुजा पर्वत पर भक्तों की भीड़ रही।
धूप से बचाव के लिए प्रशासन ने टेंट और मैट की व्यवस्था की थी। मां के दर्शन को आए श्रद्धालु कतार में खड़े होकर हाथों में नारियल, प्रसाद और चुनरी लिए भक्ति में लीन नजर आए। परिक्रमा पथ और मंदिर परिसर में साधकों के मंत्रोच्चार और पूजन अनुष्ठान से पूरा विंध्यधाम आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा। दर्शन-पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती, लक्ष्मी, अन्नपूर्णा, दुर्गा, पंचमुखी महादेव, दक्षिणमुखी हनुमान, राधाकृष्ण और डाक भैरव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।