Mineral Theft Case Police File Charges Against Crusher Plant Owner and Miners in Mirzapur खनिज संपदा चोरी में क्रशर प्लांट मालिक समेत चार पर केस, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMineral Theft Case Police File Charges Against Crusher Plant Owner and Miners in Mirzapur

खनिज संपदा चोरी में क्रशर प्लांट मालिक समेत चार पर केस

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। खनिज संपदा चोरी मामले में पड़री पुलिस ने क्रशर प्लांट मालिक,

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 9 April 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
खनिज संपदा चोरी में क्रशर प्लांट मालिक समेत चार पर केस

मिर्जापुर, संवाददाता। खनिज संपदा चोरी मामले में पड़री पुलिस ने क्रशर प्लांट मालिक, खनन पट्टाधारक व दो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। खान निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की है। चेकिंग के दौरान खनन विभाग की टीम ने सैंड स्टोन गिट्टी लदे वाहनों को पकड़ा था। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। खान निरीक्षक बृजेश कुमार गौतम ने तहरीर देकर बताया कि बीते पांच अप्रैल की देर शाम पड़री के डगमगपुर के सिंधौरा के पास मान चित्रकार लक्ष्मी कांत यादव मय हमराही संतोष कुमार, बनारसी दास संग उपखनिज लदे वाहनों की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान सैंड स्टोन गिट्टी लगे वाहन की एम चेक ऐप से जांच की गई। जांच के दौरान चालक मौके से भाग निकला। जांच में पता चला कि ईएमएम-11 खनन पट्टा धारक शत्रुधन गुप्ता के पक्ष में भटौती 2098 तहसील मेजा प्रयागराज स्वीकृत पट्टा से निर्गत है। जबकि वाहन को जांच के के दौरान राहुल सिंह स्टोन क्रशर प्लांट सिंधौरा के पास से निकलते पकड़ा गया। वाहन में लदे गिट्टी सैंड स्टोन की मौके पर पैमाइश की गई तो कुल 31.05 घन मीटर पाया गया। जो गलत तरीके से सैंड स्टोन गिट्टी का चोरी छुपे अवैध भंडारण किया जा रहा था। जिससे राजस्व को क्षति पहुंचाई जा रही थी। पुलिस तहरीर के आधार पर सिंधौरा के क्रशर प्लांट मालिक राहुल सिंह, प्रयागराज के मुठ्ठीगंज निवासी खनन पट्टा धारक शत्रुधन गुप्ता व दो अज्ञात चालक के विरुद्ध लोक संपत्ति क्षति निवारण व खनिज संपदा चोरी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। पड़री थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि खान निरीक्षक की तहरीर पर क्रशर प्लांट मालिक समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।