Mirzapur Commissioner Reviews Water Life Mission Projects for Quality Assurance जल जीवन मिशन के लिए खोदी गई सड़कें तत्काल बनवाए: आयुक्त, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur Commissioner Reviews Water Life Mission Projects for Quality Assurance

जल जीवन मिशन के लिए खोदी गई सड़कें तत्काल बनवाए: आयुक्त

Mirzapur News - मिर्जापुर में आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिए। सड़क मरम्मत और पाइपलाइन बिछाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 10 April 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
जल जीवन मिशन के लिए खोदी गई सड़कें तत्काल बनवाए: आयुक्त

मिर्जापुर, संवाददाता । विंध्याचल मण्डल के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में जल जीवन मिशन से सम्बन्धित कार्यो की मण्डलीय समीक्षा की गई। मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित करते हुए कहा कि हर घर जल योजना के तहत कराए जा रहे कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। यदि निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता खराब मिली तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था इस योजनान्तर्गत पाइप लाइन बिछा रही है अथवा बिछा चुकी है। खोदी गई सड़कों का शत प्रतिशत मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी मिर्जापुर विशाल कुमार ने मण्डलायुक्त को बताया कि कहीं-कहीं सड़कों की मरम्मत सही तरीके से नहीं करायी गई है। मण्डलायुक्त ने तीनों जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निरीक्षण कर जिन सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई है। वे अपने स्तर से कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कार्य कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था मेघा की तरफ से मिर्जापुर में कराए गए कार्यो के संबंध में बताया गया कि कही सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई हैं। मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिस जगह स्थल कार्य कराया गया है। उसे तत्काल दुरूस्त कराया जाए। उन्होंने सीडीओ भदोही को निर्देशित करते हुए कहा कि हर घर जल योजना के सभी कार्यो का निरीक्षण कर अधूरे कार्यों को तत्काल पूरा कराएं। सोनभद्र में कार्यदायी संस्था जीवीपीआर की तरफ से हर घर जल योजना के तहत खोदी गई सड़कों की मरम्मत के कार्य में 95 प्रतिशत कार्य कराया गया है। एनसीसी ने 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया है। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी सड़कों की मरम्मत तत्काल करायी जाए।आयुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि मण्डल में आंगनबाड़ी व प्राइमरी स्कूलों को हर जल योजनान्तर्गत कनेक्शन नहीं किया गया है तो तत्काल कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने एडीएम नमामि गंगे डीपी सिंह को निर्देशित किया कि सड़कों व लीकेज पाइप लाइन का निरीक्षण कर ठीक कराना सुनिश्चित करें। बैठक में सीडीओ मिर्जापुर विशाल कुमार, सोनभद्र जागृति अवस्थी, भदोही शिवाकान्त द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र व विभिन्न संस्थाओं के परियोजना प्रबंधक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।