साहब.. भूमि पर मनबढ़ों ने कर लिया है अतिक्रमणसाहब.. भूमि पर मनबढ़ों ने कर लिया है अतिक्रमण
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन

मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने फरियादियों की समस्या सुनी। कुछ मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि शेष मामलों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व टीम को रवाना किया गया है। एडीएम शिव प्रताप शुक्ल ने चील्ह थाना व नगर मजिस्ट्रेट ने विंध्याचल थाने में फरियादियों की फरियाद सुनी। जमालपुर थाने में पहुंचे चंदौली के चितौड़ी गांव के राजेश कुमार मौर्य ने पत्र देकर बताया कि जमालपुर के डवक गांव में जमीन है। साहब भूमि पर मनबढ़ों ने अवैध रुप से अतिक्रमण कर लिया है।
मामले की जांच कराकर अवैध कब्जा हटवाने की गुहार लगाई। अधिकारियों ने शिकायत सुन तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं लालगंज थाने पर कुल छह मामले आए। इसमें एक मामले का मौके पर निस्तारण करा दिया गया जबकि शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम को दिशा निर्देश दिए। तहसीलदार दीक्षा पांडे ने टीम को निर्देशित करते हुए कहाकि शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों की समस्या का निस्तारण करने के लिए मौके पर जाकर फरियादी से मिलकर दो गवाहों के समक्ष फोटोग्राफी कराते हुए मामले का निस्तारण कर समय के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। शहर कोतवाली में कुल आठ मामले आए। इसमें छह मामलों का मौके पर समाधान करा दिया गया। इसी प्रकार कटरा कोतवाली 15 में एक निस्तारण, विंध्याचल 14 में तीन निस्तारित, देहात कोतवाली 22, चील्ह तीन, कछवां आठ, पड़री आठ, जिगना 14, संतनगर पांच, हलिया 15, ड्रमंडगंज दो में एक निस्तारण, चुनार 13, अदलहाट नौ में एक निस्तारित, अहरौरा सात, मड़िहान चार, राजगढ़ छह, जमालपुर तीन में एक निस्तारण किया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।