Mirzapur SSP Conducts Route March for Law and Order Maintenance एसएसपी ने पुलिस फोर्स संग किया रूट मार्च, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMirzapur SSP Conducts Route March for Law and Order Maintenance

एसएसपी ने पुलिस फोर्स संग किया रूट मार्च

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। एसएसपी सोमेन बर्मा ने जिले में शांति व कानून व्यवस्था को

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 25 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
एसएसपी ने पुलिस फोर्स संग किया रूट मार्च

मिर्जापुर, संवाददाता। एसएसपी सोमेन बर्मा ने जिले में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने की दृष्टि से पुलिस व पीएसी बल के साथ नगर व देहात इलाके में गुरुवार की रात रुट मार्च किया। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

एसएसपी ने नगर व देहात, कटरा, लालडिग्गी, इमामबाड़ा आसपास के नगर क्षेत्रों में भ्रमण किया। असामाजिक/उपद्रवी तत्वों में डर पैदा करने व अमन चैन बनाए रखने, नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास को मजबूत करते हुए मिश्रित आबादी/संवेदनशील क्षेत्रों में रूट मार्च किया गया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। वहीं अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गस्त किया। सोशल नेटवर्किंग साइटों पर भी सतत रूप से निगरानी रखी जा रही है।

फ्लैग मार्च के दौरान एएसपी सिटी नितेश सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक शहर, कटरा कोतवाल समेत अन्य पुलिसकर्मी ने बीडीएस/एस चेक टीम व डाग स्क्वाड के साथ अभियान के तहत रेलवे स्टेशन व रोडवेज परिसर में वृहद स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।