Mother Appeals to PM for Son s Body After Alleged Killing in Dubai दुबई से बेटे का शव मंगाने के लिए मां ने पीएम से लगाई गुहार, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMother Appeals to PM for Son s Body After Alleged Killing in Dubai

दुबई से बेटे का शव मंगाने के लिए मां ने पीएम से लगाई गुहार

Mirzapur News - मिर्जापुर की मीला देवी ने अपने बेटे सोनू कुमार की हत्या के बाद पीएम को पत्र लिखा है। आरोप है कि दुबई प्रशासन ने उसे सेना के कैंप के पास गोली मार दी। सोनू दुबई में कारपेंटर था और घटना 3 अप्रैल को हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 10 April 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
दुबई से बेटे का शव मंगाने के लिए मां ने पीएम से लगाई गुहार

मिर्जापुर, संवाददाता । दुबई से बेटे का शव सुरक्षित मंगाने के लिए मां ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर गुहार लगाई है। मां का आरोप हैकि बेटे की दुबई प्रशासन ने सेना के कैंप के पास टहलते समय गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना तीन अप्रैल रात की है। देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपराडाड़ गांव निवासी मीला देवी ने पीएम को भेजे गए पत्र के माध्यम से बताया कि पुत्र सोनू कुमार पुत्र पंचम लाल लगभग ग्यारह महीने पहले एनपीसी ट्रोजन कंपनी हाथा कैंप दुबई में कारपेंटर का कार्य करता था। तीन अप्रैल की रात लगभग दस बजे भोजन करने के बाद तीन-चार व्यक्तियों के साथ टहलने के लिए एनपीसी ट्रोजन कंपनी के बाहर सड़क पर टहल रहा था। उसी स्थान पर दुबई व ओमान का बार्डर पड़ता है। दुबई के बार्डर पर सौ मीटर पहले कैंप था। दुबई प्रशासन ने टहलते समय सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से बेटे का मोबाइल स्वीच आफ बता रहा है। शव प्रशासन उठा ले गया और कुछ पता नहीं चला। बेटे की मौत की खबर से उसकी पत्नी व बच्चों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया है। मां मीला देवी ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर बेटे के शव को मंगाने की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।