Mysterious Death of Laborer Found Hanging from Tree in Chhattisgarh आम के पेड़ में फंदे पर लटकता मिला मजदूर का शव, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMysterious Death of Laborer Found Hanging from Tree in Chhattisgarh

आम के पेड़ में फंदे पर लटकता मिला मजदूर का शव

Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव में मंगलवार की दोपहर

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 23 April 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
आम के पेड़ में फंदे पर लटकता मिला मजदूर का शव

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव में मंगलवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ की डाली में फंदे पर लटकता मजदूर का शव मिला। पुलिस शव कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के झांझ बोझिदा गांव निवासी 36 वर्षीय मोहित राम अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ जिगना के मनिकठी गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर पथेरा का काम करता था। पत्नी सरिता ने बताया कि बीती रात दोनों के बीच विवाद हो गया था। उसके बाद पति मोहित रात के अंधेरे में कहीं चले गए थे। मंगलवार की दोपहर ईंट भट्ठे से तीन सौ मीटर उत्तर आम के पेड़ की डाली में रस्सी के सहारे फंदे पर लटकता मोहित का शव मिला। चरवाहों ने शव लटकता देख पुलिस को सूचना दी।

वहीं शव मिलने की जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची सरिता ने शव की पहचान अपने पति मोहित के रुप में की। पति की मौत से पत्नी सरिता का रो रो कर हाल बेहाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मोहित को एक पुत्री व दो पुत्र हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि एक मजदूर का शव मिला है। मृतक मोहित की पत्नी की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।