घर से ड्यूटी जा रहा पीआरडी जवान अचेत होकर गिरा
Mirzapur News - हलिया क्षेत्र के दीघिया गांव के पीआरडी जवान प्रेम कुमार, जो मिर्जापुर ड्यूटी पर जा रहे थे, भटवारी गांव के पास अचेत होकर गिर गए। स्थानीय लोगों ने मदद की और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में...

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के दीघिया गांव निवासी एक पीआरडी का जवान घर से मिर्जापुर ड्यूटी पर जाते समय भटवारी गांव के टावर के पास अचेत होकर जमीन पर गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। दीघिया गांव निवासी 58 वर्षीय प्रेम कुमार पीआरडी जवान हैं। बुधवार की सुबह वह साइकिल से हलिया जाने के लिए निकला। हलिया से बस से मिर्जापुर के लिए जाना था, लेकिन जैसे ही वह भटवारी गांव के पास साइकिल लेकर पहुंचा। तभी अचानक अचेत होकर जमीन पर गिर गया। जवान के अचेत होते ही आस-पास के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने जवान के घरवालों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जवान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।