37 कुंतल खाद्यान्न की कालाबाजारी में कोटेदार पर मुकदमा दर्ज
Mirzapur News - मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के देवरी उत्तर गांव निवासी कोटेदार पर राशन

मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के देवरी उत्तर गांव निवासी कोटेदार पर राशन की काला बाजारी करने के आरोप में लालगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोप है कि अंगूठा लगवाने के बावजूद लाभार्थियों को कम राशन दिया जाता था। जिसकी शिकायत आपूर्ति विभाग से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उपजिलाधिकारी से की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया गया था। जांच में मामला सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया गया।
उपजिलाधिकारी सौम्या मिश्रा के निर्देश पर सप्लाई इंस्पेक्टर पुनीत चौरसिया की टीम की ओर से दी गई रिपोर्ट में गंभीर प्रकरण के बाद कार्ड धारकों का बयान दर्ज किया गया। सत्यापन में 16 कुंतल गेहूं, 21 कुंतल चावल व 27 किलो राशन कम पाए जाने पर लालगंज थाने में कोटेदार मीना देवी व उसके सहयोगी कतवारू राम के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है ।
वहीं दुकान को पियूरी गांव के कोटे से संबद्ध कर दिया गया है। कोटवा गांव के कोटेदार पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक पुनीत चौरसिया ने बताया कि वितरण में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।