Sisters Soumya and Sumedha Mishra Top UPSC IAS Exam in Mirzapur सगी बहनें सौम्या और सुमेधा मिश्रा ने आईएएस में किया टॉप, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSisters Soumya and Sumedha Mishra Top UPSC IAS Exam in Mirzapur

सगी बहनें सौम्या और सुमेधा मिश्रा ने आईएएस में किया टॉप

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। यूपीएससी की आईएएस परीक्षा में जिले के मड़िहान तहसील में एसडीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 23 April 2025 03:26 AM
share Share
Follow Us on
सगी बहनें सौम्या और सुमेधा मिश्रा ने आईएएस में किया टॉप

मिर्जापुर, संवाददाता। यूपीएससी की आईएएस परीक्षा में जिले के मड़िहान तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात सौम्या मिश्रा व उनकी छोटी बहन सुमेधा मिश्रा ने टॉप किया है। सौम्या मिश्रा ने 18 वां और सुमेधा मिश्रा ने 253 वां रैंक हासिल किया है। सगी बहनों की सफलता पर जिले के प्रशासनिक अफसरों में जहां खुशी की लहर दौड़ गई वहीं जिले के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

सौम्या मिश्रा व उनकी छोटी बहन सुमेधा मिश्रा मूलत: उन्नाव जिले के पूरवा तहसील के अजयपुर के राघवेंद्र कुमार मिश्र की पुत्री है। सौम्या मिश्रा की मां रेनू मिश्रा गृहणी है। वहीं पिता राघवेंद्र कुमार मिश्र दिल्ली में डिग्री कालेज में शिक्षक है। छोटा भाई शाश्वत मिश्र अभी स्नातक की शिक्षा ग्रहण कर रहा है। सौम्या मिश्रा ने दिल्ली स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय से इंटर तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण कर एक डिग्री कालेज में बतौर लेक्चरर ज्वाइन किया। इसके बाद वर्ष-2020 से आईएएस और यूपी पीसीएस की परीक्षा में शामिल हुई। वर्ष-2021 में यूपी पीसीएस में चयनित होने के बाद वर्ष-2022 में मिर्जापुर में पहली तैनाती मिली।

डीएम प्रियंका निरंजन ने छह माह पूर्व उन्हें मड़िहान तहसील में एसडीएम न्यायिक के पद पर तैनात कर दिया। उनके बेहतर कार्यों को देखते हुए तीन माह पूर्व एसडीएम मड़िहान के पद पर तैनाती दे दी। एसडीएम सौम्या मिश्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ ही डीएम प्रियंका निरंजन और एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ल एवं जिले के अन्य अफसरों को दिया। कहाकि परीक्षा की तैयारी के लिए डीएम मैम और एडीएम सर का पूरा सहयोग मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।