Six Students from Kamalpur School Achieve Top Ten in District Exam टॉपर छात्र-छात्राओं को दिया गया सात-सात हजार का चेक, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSix Students from Kamalpur School Achieve Top Ten in District Exam

टॉपर छात्र-छात्राओं को दिया गया सात-सात हजार का चेक

Mirzapur News - नरायनपुर के केवलपत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय के छह छात्र-छात्राओं ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में जिले की टाप टेन सूची में स्थान बनाया। उन्हें सम्मानित करने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 7 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
टॉपर छात्र-छात्राओं को दिया गया सात-सात हजार का चेक

नरायनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा में क्षेत्र के कमालपुर स्थित केवलपत्ती बैजनाथ माध्यमिक विद्यालय के छह छात्र-छात्राओं ने जिले की टाप टेन सूची में स्थान बनाने पर विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक पंचम सिंह अकेला ने किया। इन छात्र व छात्राओं को मां सरस्वती की फोटो और सात-सात हजार रुपए का चेक दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विजय कुमार सिंह उर्फ एवी भैया ने हाईस्कूल की टाप-टेन सूची में शामिल छात्राएं श्रेया सिंह प्रथम स्थान, साक्षी पटेल द्वितीय स्थान, शालिनी पटेल सातवां स्थान,छात्र समीर आठवां स्थान, श्रेया पटेल नौवां स्थान तथा इंटरमीडिएट की एक छात्रा दीप्ति सिंह नौवां स्थान को मां सरस्वती की फोटो व पुष्पहार भेंटकर सम्मानित किए।

प्रत्येक छात्र व छात्रा को सात-सात हजार का चेक प्रोत्साहन स्वरूप भेंट कर उत्साहवर्धन किए। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों की सफलता पर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कहा कि आप सभी और मेहनत करें। देश व प्रदेश स्तर पर उच्च स्थान लाकर क्षेत्र और जिला का नाम रौशन करें। साथ ही अपने गुरुजनों का मान बढ़ाएं। विद्यालय के प्रबंधक ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि में रमेश सिंह स्वामी, सुरेंद्र कुमार सिंह, जेपी सिंह को अंगवस्त्र एवं पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या राजेश्वरी देवी, अध्यापक मनोज कुमार सिंह, शुभम सिंह पटेल, अखिलेश पाल, श्रीकांत, अध्यापिकाएं बबीता सिंह, रेखा सिंह, इंदुबाला पाण्डेय, रचना पाण्डेय, एवं छात्र - छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।