युवक और दो बच्चों की मां एक ही रस्सी से फंदा बना पेड़ से झूले
Mirzapur News - लालगंज में एक युवक और दो बच्चों की मां का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। यह घटना प्रेम प्रपंच से जुड़ी मानी जा रही है। ग्रामीणों ने सुबह तालाब की ओर टहलते समय दोनों शवों को देखा। पुलिस ने शवों को...

लालगंज/लहंगपुर, हिटी। थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की भोर में आम के पेड़ से रस्सी के फंदे से 22 वर्षीय युवक और दो बच्चों की मां का शव झूलता मिलने से सनसनी फैल गई l सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने दोनों शवों को निचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाl मामला प्रेम प्रपंच से जुड़ा बताया जा रहा है l निवासी 22 वर्षीय युवक और दो बच्चों की मां 30 वर्षीया महिला गांव से थोड़ी दूर तालाब पर आम के पेड़ में बीती रात भोर में एक ही रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर झूल गए l दोनों की मौत हो गई। सुबह तालाब की ओर टहलने गए ग्रामीणों ने आम के पेड़ में रस्सी के सहारे युवक, युवती को झूलते हुए देखा l सूचना युवक के परिजनों को दी गई l मौके पर पहुंचकर परिजनों ने देखा तो वे दोनों एक ही रस्सी के सहारे फांसी का फंदे लगाकर आम के पेड़ में झूले हुए हैं। l मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दोनों शवो को नीचे उतरवाकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। ग्रामीणों ने बताया गया कि मृत युवक की मौसी की लड़की मध्य प्रदेश सतना हनुमान नगर से दो-तीन दिन पहले गांव में आई थी l थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना लड़की के ससुराल पक्ष व मायके पक्ष दोनों जगह दे दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।