AKH Charitable Trust Distributes Ranger Bicycles to School Children in Kundarki बच्चों को एसडीएम ने बांटी साइकिल, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsAKH Charitable Trust Distributes Ranger Bicycles to School Children in Kundarki

बच्चों को एसडीएम ने बांटी साइकिल

Moradabad News - एकेएच चेरिटेबल ट्रस्ट ने कुंदरकी चकफाजलपुर रोड पर एसएन मैरिज हॉल में विभिन्न स्कूलों के बच्चों को रेंजर साइकिलें वितरित कीं। इस अवसर पर एसडीएम बिलारी विनय कुमार सिंह ने बच्चों को प्रेरित किया और कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 21 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों को एसडीएम ने बांटी साइकिल

एकेएच चेरिटेबल ट्रस्ट की जानिब से कुंदरकी चकफाजलपुर रोड पर स्थित एसएन मैरिज हॉल में ब्लॉक कुंदरकी के विभिन्न स्कूल कॉलेज के बच्चों को रेंजर साइकिल वितरित की गईं। साइकिलें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम बिलारी विनय कुमार सिंह शामिल रहे। कार्यक्रम में साइकिल वितरण के दौरान मुख्य अतिथि ने बच्चों की हौसला अफज़ाई की। उन्होंने कहा के बच्चे यह साइकिलें पाकर जीवन में नई उड़ान भरेंगे। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान लगभग 70 बच्चों को साइकिल दी गईं। कार्यक्रम का संचालन शायर राशिद राहत ने किया और अध्यक्षता सैयद नासिर मियां साहब ने की।

कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के अध्यक्ष खालिद हुसैन ने सभी का आभार प्रकट किया और कहा एकेएच ट्रस्ट के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित होते रहेंगे। इस दौरान सचिव लईक अहमद, अब्दुल हसीब, मोहम्मद सानिब, साजिद हुसैन, नसीम अहमद, गुलज़ार अहमद, महबूब खां, मुहम्मद अली चिश्ती आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।