Anganwadi Workers State Conference to Rally for ICDS Protection आंगनबाड़ी कर्मचारियों सम्मेलन कल, नई कमेटी का होगा ऐलान, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsAnganwadi Workers State Conference to Rally for ICDS Protection

आंगनबाड़ी कर्मचारियों सम्मेलन कल, नई कमेटी का होगा ऐलान

Moradabad News - आंगनबाड़ी कर्मचारियों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन रविवार को पंचायत भवन सभागार में आयोजित होगा। सम्मेलन में समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस) को बचाने का शंखनाद किया जाएगा। 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे और नई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 21 March 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी कर्मचारियों सम्मेलन कल, नई कमेटी का होगा ऐलान

आंगनबाड़ी कर्मचारियों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन रविवार को पंचायत भवन सभागार में आयोजित होगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले होने वाले सम्मेलन में समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस) बचाने का शंखनाद किया जाएगा। सम्मेलन में वेस्ट यूपी के 12 जिलों से करीब 500 प्रतिनिधि भाग लेंगी। इस दौरान नई प्रदेश कमेटी के गठन और आंदोलन की घोषणा भी की जाएगी। संगठन की प्रदेश महासचिव शशिबाला ने शुक्रवार को सम्मेलन के तैयारियों की समीक्षा की। संगठन के शिविर कार्यालय पर सदस्यों ने प्रस्तावित मसौदे पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि यह आईसीडीएस का 50वां वर्ष है, लेकिन कर्मचारी अभी तक सुरक्षित और सामाजिक रूप से सबल नहीं बन पाया है। इसीलिए संगठन आईसीडीएस बचाओ की मुहिम में जुटा है। कई जिलों में सम्मेलन आयोजित किए गए। अब राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिलाध्यक्ष रजनी दिवाकर ने बताया कि आंगनबाड़ी कर्मचारी पूर्णकालिक कार्य कर रही हैं, लेकिन सरकार हमें स्वैच्छिक कार्यकर्ता बताती है। सम्मेलन में हम इसी मांग को लेकर सरकार से लड़ने की रणनीति बनाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।