बदमाशों को पकड़ने की जगह तहरीर बदलवाने में जुटी रही मूंढापांडे पुलिस
Moradabad News - मूंढापांडे में शीशा कारोबारी मोहम्मद नाजिम के घर लूटपाट हुई। बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर 16 लाख रुपये के जेवर और नकदी चुरा ली। पुलिस ने घटना की जांच की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। एसपी...

मूंढापांडे में शीशा कारोबारी के घर हुई लूट के मामले में पुलिस मंगलवार देर रात तक खाली हाथ है। बदमाशों की गिरफ्तारी तो दूर सुराग तक पुलिस नहीं लगा सकी है। पीड़ित कारोबारी का कहना है कि पुलिस बदमाशों को पकड़ने की जगह तहरीर बदलवाने में जुटी रही। बदमाश बेखौफ अंदाज में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। एसपी सिटी का कहना है कि पुलिस घटना के हर बिंदु की गहराई से जांच कर रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। मूंढापांडे क्षेत्र के गांव सक्टूनगला निवासी शीशा कारोबारी मोहम्मद नाजिम के घर रविवार रात बदमाशों ने धावा बोला था। बदमाशों ने नाजिम को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। बदमाश यहां से सोने चांदी के जेवरात और नकदी समेत 16 लाख रुपये का माल समेटकर ले गए थे। पुलिस ने इस घटना को चोरी में दर्ज किया था। दूसरे दिन भी बदमाशों को गिरफ्तार करना तो दूर अभी तक घटना की हकीकत भी पुलिस पता नहीं कर सकी है। मंगलवार को पुलिस की टीम ने तीन बार घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिवार वालों के अलावा आसपास के लोगों से भी बातचीत की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।