Case Registered Against Two for Abducting Minor Girl in Amarpur Kashi बेटी का अपहरण करने के मामले में दो पर केस, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCase Registered Against Two for Abducting Minor Girl in Amarpur Kashi

बेटी का अपहरण करने के मामले में दो पर केस

Moradabad News - अमरपुरकाशी के एक गांव से पैसे निकालने के बहाने नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता की मां ने शिकायत की कि उसकी बेटी को सौरभ ने झांसे में लेकर भगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 30 April 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
बेटी का अपहरण करने के मामले में दो पर केस

क्षेत्र के गांव अमरपुरकाशी से बैंक से पैसा निकालने को लेकर आए युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में दो पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग बेटी को जिला बदायूं के थाना बिसौली के हरदासपुर का रहने वाला सौरभ पुत्र छत्रपाल सिंह चार अप्रैल को दोपहर दो बजे उसकी अनुपस्थिति में बहला-फुसलाकर अमरपुरकाशी प्रथमा बैंक से पैसा निकलवाने के बहाने झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले गया। वह कई बार थाने गई, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इस घटना में उसका चाचा कृष्णपाल भी साथ में मौजूद था। मामले में तहरीर दी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। अब एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।