बेटी का अपहरण करने के मामले में दो पर केस
Moradabad News - अमरपुरकाशी के एक गांव से पैसे निकालने के बहाने नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता की मां ने शिकायत की कि उसकी बेटी को सौरभ ने झांसे में लेकर भगा...

क्षेत्र के गांव अमरपुरकाशी से बैंक से पैसा निकालने को लेकर आए युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में दो पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग बेटी को जिला बदायूं के थाना बिसौली के हरदासपुर का रहने वाला सौरभ पुत्र छत्रपाल सिंह चार अप्रैल को दोपहर दो बजे उसकी अनुपस्थिति में बहला-फुसलाकर अमरपुरकाशी प्रथमा बैंक से पैसा निकलवाने के बहाने झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले गया। वह कई बार थाने गई, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इस घटना में उसका चाचा कृष्णपाल भी साथ में मौजूद था। मामले में तहरीर दी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। अब एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।