Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCharity Distribution of Sharbat and Sweets by Sita Rasoi Trust in Moradabad
शरबत पिलाकर गर्मी से दिलाई राहत
Moradabad News - शरबत पिलाकर गर्मी से दिलाई राहतशरबत पिलाकर गर्मी से दिलाई राहत--- राहतशरबत पिलाकर गर्मी से दिलाई राहत--- राहतशरबत पिलाकर गर्मी से दिलाई राहत--- राह
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 20 May 2025 08:20 PM

मुरादाबाद। सर्व प्रयास सीता रसोई ट्रस्ट ने ज्येष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगलवार को दिल्ली रोड पर शरबत वितरित किया। इस शिविर का आरंभ समाजसेविका जीवन लता शर्मा ने मार्यादा पुरुषोत्तम की स्तुति एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। राहगीरों को शरबत के साथ मिष्ठान कं रूप में रसगुल्ले और फल भी वितरित किये गए। संचालन अध्यक्ष उदयभान सिंह ने किया। सुनील कुमार शर्मा, विवेक पांडे, राजेंद्र प्रसाद सक्सेना, रूप चंद्र मित्तल,शिव ओम गुप्ता, सुधांशु कौशिक, धीरज गुप्ता, संजीव शर्मा, शाहिद आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।