Deputy Commissioner Faces Suspension Over Boundary Wall Demolition Scandal डिप्टी नगर आयुक्त पर लटकी निलंबन की तलवार , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDeputy Commissioner Faces Suspension Over Boundary Wall Demolition Scandal

डिप्टी नगर आयुक्त पर लटकी निलंबन की तलवार

Moradabad News - भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाने के आरोप में डिप्टी नगर आयुक्त राजकिशोर प्रसाद को निलंबन का सामना करना पड़ सकता है। नोएडा निवासी सुभाष रस्तोगी की चहारदीवारी गिराने के मामले में शिकायत के बाद नगर आयुक्त ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 11 April 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
डिप्टी नगर आयुक्त पर लटकी निलंबन की तलवार

भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए दूसरे की बाउंड्रीबाल गिराने के मामले में डिप्टी नगर आयुक्त पूरी तरह से घिर गए हैं। उन पर निलंबन की तलवार लटक गई है। गुरुवार को पूरे मामले की नगर आयुक्त द्वारा शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही डिप्टी नगर आयुक्त पर शासन स्तर से कार्रवाई हो सकती है। संपत्ति विभाग का उनसे चार्ज बुधवार को छीना जा चुका है। उन्हें डीसीसीसी के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। भोगपुर मिठौनी में नोएडा निवासी सुभाष रस्तोगी की 10 फिट ऊंची चहारदीवारी को उप नगर आयुक्त ने ध्वस्त करवा दिया था। इस पर सुभाष रस्तोगी ने मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी अनुज सिंह व नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल से शिकायत की थी। कहा था कि नगर निगम द्वारा दूसरे की चहारदीवार गिराने की जगह मेरी बाउंड्रीबाल ध्वस्त करवा दी है। आरोप है कि मौके पर मौजूद गार्ड ने विरोध भी किया था। इसके बाद भी डिप्टी नगर आयुक्त राजकिशोर प्रसाद ने दूसरी पार्टी से मिल कर बाउंड्रीबाल को गिरवा दिया। मंडलायुक्त के निर्देश पर नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के द्वारा मामले की जांच की गई। जांच में शिकायत सही पाई गई।

पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया गया है। डिप्टी नगर आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। उनसे संपत्ति विभाग का चार्ज भी छीन लिया गया है।

दिव्यांशु पटेल, नगर आयुक्त नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।