नीलगाय को बचाने में डंपर पेड़ों में घुसा, हादसा टला
Moradabad News - सोमवार रात को शरीफ नगर के पास एक तेज रफ्तार डंपर के सामने अचानक नीलगाय आ गई। डंपर चालक जोगिंदर सिंह ने उसे बचाने के लिए स्टेयरिंग मोड़ा, जिससे डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ों में घुस गया। चालक ने कूदकर...

सोमवार देर रात शरीफ नगर के पास तेज रफ्तार डंपर के सामने अचानक नीलगाय आ गई। उसको बचाने के चक्कर में डंपर चालक ने वाहन का स्टेयरिंग मोडा तो डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ों में घुस गया, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। डंपर चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। उत्तराखंड के काशीपुर निवासी डंपर चालक जोगिंदर सिंह सोमवार की रात्रि को जिला बिजनौर के स्योहारा में सामान देकर आ रहा था। जैसे ही वह शरीफ नगर के पास पहुंचा ठीक वैसे ही डंपर के सामने नीलगाय आ गई। अचानक नीलगाय के सामने आने से जोगिंदर ने डंपर का स्टेयरिंग मोड दिया जिससे डंपर बेकाबू होकर सड़क के किनारे खड़े पेड़ों में घुस गया। जिससे डंपर का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चालक जोगिंदर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना चालक ने अपने परिजनों एवं डंपर मालिक को दी। मंगलवार की सुबह डंपर को क्रेन की मदद से खींचकर बाहर निकाला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।