हनुमान जयंती पर बही भक्ति की बयार
Moradabad News - शिवपुरी के सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। इसके बाद हवन, ब्रह्मभोज और भंडारा आयोजित किया गया। शोभायात्रा में नगर विधायक...

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर बालाजी दरबार शिवपुरी में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में प्रात: सुंदरकांड किया गया। हनुमान चालीसा पढ़ा और भजनों की प्रस्तुति की गई। इसमें बाद हवन किया गया। पूर्णाहुति के बाद ब्रह्मभोज और फिर भंडारा आरंभ किया गया। सायं मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता और विशिष्ट अतिथि मेयर विनोद अग्रवाल रहे। भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला सहित डॉ. एनपी सिंह, अंकित शर्मा, संस्कार कत्याल तथा मंदिर के महंत सूरज के बड़े भाई दीपक आदि शामिल रहे। शोभायात्रा के मंदिर आने पर भगवान को 56 भोग लगाए गए। अंत में पार्क में भजन संध्या की गई। गायकों ने भजनों के माध्यम बालाजी की महिमा का वर्णन किया गया। व्यवस्था में दीपक, संदीप, अमल रस्तोगी, विशाल सोनी, सुशील शर्मा, संजीव अग्रवाल, तरुण गुप्ता, मुकुल रस्तोगी, शोभित अग्रवाल, अंबरीष अग्रवाल, राजकुमार, राघव रस्तोगी, शौर्य, विकास शर्मा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।