Honoring Achievements Dr Honoris Causa Award to Prince Sharma in Bihar Ceremony कांठ, वाचस्पति मानद सम्मान से प्रिंस सम्मानित, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsHonoring Achievements Dr Honoris Causa Award to Prince Sharma in Bihar Ceremony

कांठ, वाचस्पति मानद सम्मान से प्रिंस सम्मानित

Moradabad News - बिहार में सहरसा में आयोजित काशी हिंदी विद्यापीठ की ओर से सम्मान समारोह में प्रिंस शर्मा को काशी हिन्दी विद्यापीठ की ओर से डाक्ट्रेट मानक समतुल्य विद्

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 9 May 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
कांठ, वाचस्पति मानद सम्मान से प्रिंस सम्मानित

बिहार मे सहरसा में आयोजित काशी हिंदी विद्यापीठ की ओर से सम्मान समारोह में क्षेत्र के प्रिंस शर्मा को काशी हिन्दी विद्यापीठ की ओर से डाक्ट्रेट मानद समतुल्य विद्या - वाचस्पति विशेष मानद सम्मान 2025 भेंट किया गया। क्षेत्र निवासी राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू फ्रंट प्रिंस शर्मा को काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा डाक्ट्रेट मानद समतुल्य विद्या वाचस्पति विशेष मानद सम्मान 2025 कुलाधिपति कवि सुखमंगल सिंह मंगल ने कुलसचिव कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के संचालन में उपकुलपति डॉ. महेन्द्र तिवारी अलंकार के अध्यक्षता में वाराणसी में उनके सरल हृदय, मृदुभाषी व्यक्तित्व को दृष्टिगत रखते हुए भेंट किया गया। उक्त सम्मान राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अनुज दुबे के प्रस्ताव पर विशेष रूप से भेंट किया गया।

इस दौरान सुदर्शन न्यूज़ के डॉक्टर पवन आर्य रहे। वहीं सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के प्रदेश प्रवक्ता दिल्ली के अजय झा, मोहित यादव, अनुज दुबै बनारस आदि उस्थित रहे। फोटो कांठ 1 प्रिंस शर्मा को सम्मानित करते अतिथिगण ------------- धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप जयंती कांठ। नगर के बिहारी आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में वीर शिरोमणि महानायक महाराणा प्रताप की 486 वी जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इंद्रदेव सिंह एवं अति विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह ने महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि इंद्रदेव सिंह ने अपने वक्तव्य में महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप भारत के राष्ट्र नायक है। हम सभी समाज एवं देशवासियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने मुगल सम्राट की अधीनता स्वीकार करने से अधिक अपने परिवार सहित भूखे प्यासे जंगल में रहकर लड़ते हुए दुश्मनों को अपना लोहा मानने के लिए विवश कर दिया अति विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत कर्नल वीके के सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को संगठित होकर महाराणा प्रताप के पदचिन्हों पर चलने की देश को आवश्यकता है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा भारत के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल चौहान ने महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर कहा कि अब समय आ गया है कि भारत के सभी क्षत्रिय राजपूत एकजुट होकर देश और समाज की रक्षा के लिए तैयार रहे और आपसी मतभेद बुलाकर एक जुट रहे। जात-पात की राजनीति द्वेष से देश कमजोर हो गया है। इस अवसर पर आरक्षण नीति का भी विरोध किया। कांठ नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि समाज अपने बच्चों पर शिक्षा का विशेष ध्यान दें और बच्चों को संस्कारी बनाये। तहसील अध्यक्ष सचिन चौहान ने क्षत्रिय समाज को संगठित होने पर विशेष जोर दिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि एवं मंचासीन पदाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सावित्री देवी, तहसील महासचिव मधु चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत चौहान, प्रमोद चौहान, डॉक्टर पृथ्वी सिंह, भाजपा के मंडल महामंत्री अंगद सिंह चौहान, बिहारी आदर्श कन्या इंटर कॉलेज प्रबंधक सुशील कुमार चौहान, भानू चौहान, राजीव चौहान, राकेश चौहान, आदेश कुमार, दिनेश कुमार उर्फ बबली, पवन चौहान, योगेश्वर चौहान, दिग्विजय सिंह चौहान, पुजारी प्रधान, धर्मवीर सिंह, मास्टर भूपाल सिंह, राजीव चौहान, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद चौहान एवं संचालन एवं आभार अनिल चौहान ने किया। फोटो कांठ 2 कार्यक्रम में सम्बोधित करते मुख्य अतिथि ---------------------- यूपी बोर्ड के मेधावियों को किया सम्मानित कांठ। नगर के बिहारी आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में शुक्रवार को महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने समाज के यूपी बोर्ड परीक्षाओं के मेधावियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉक्टर इंद्रदेव सिंह ने आर्यन चौहान पुत्र कुलवीर सिंह ग्राम रायपुर, माही चौहान पुत्री कुलवीर सिंह ग्राम भरतपुर, शौर्य चौहान पुत्र मुकेश चौहान मोहल्ला पटेगंज कांठ, वैभव चौहान पुत्र सुमन चौहान ग्राम शेरपुर, जयंत चौहान पुत्र संजीव चौहान ग्राम कासमपुर, दीपशिखा पुत्री रवि प्रकाश चौहान ग्राम कासमपुर, रिया चौहान पुत्री जगराज सिंह ग्राम हल्दुआ, विनीत चौहान पुत्र सोमपाल सिंह ग्राम मथाना, योगराज सिंह पुत्र पवन चौहान ग्राम किवाड़, पायल चौहान पुत्री पवन चौहान ग्राम किवाड़, तरुण चौहान पुत्र रघुनंदन चौहान ग्राम आलमपुरी और अक्षिता चौहान पुत्री देवेंद्र चौहान ग्राम आलमपुरी आदि को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए। सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे। फोटो कांठ 3 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करते अतिथिगण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।