तालाब की जमीन से कब्जा हटवाया
Moradabad News - राजस्व विभाग की टीम ने नगर के पीपलसाना रेलवे क्रॉसिंग रोड पर अवैध कब्जा हटाया। कुछ लोगों की शिकायत पर नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर पड़ोसी मुबारक द्वारा बनाए गए टीन शेड...

राजस्व विभाग की टीम ने नगर के पीपलसाना रेलवे क्रॉसिंग रोड पर सड़क के किनारे तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने को थाना समाधान दिवस में कुछ लोगों ने शिकायत की थी। बताया था कि जमीन पर पड़ोसी मुबारक ने टीन शेड एवं मिट्टी भराव कर अवैध कब्जा कर लिया है। शुक्रवार दोपहर को नायब तहसीलदार पल्लवी, राजस्व निरीक्षक यूनुस अली, लेखपाल हरीराज सिंह, एवं नगर पंचायत कर्मी एवं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और टीन शेड को हटाया तथा जेसीबी मशीन से मिट्टी का भराव भी हटवा दिया गया। इस मौके पर उप निरीक्षक बृजपाल सिंह, सिपाही लखविंदर सिंह, नगर पंचायत लिपिक फिरासत हुसैन, एवं नगर पंचायत कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।