उड़ाही किये गये नालों और मैनहोल पर एंटी लार्वा का होगा छिड़काव
बरसात के दौरान मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए नगर निगम ने फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव करने का अभियान शुरू किया है। नगर आयुक्त ने विशेष प्रशिक्षण में निर्देश दिए हैं कि सभी वार्डों में मच्छर...

बरसात के दौरान मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए अभी से ही फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा। निगम की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए उड़ाही किए गए नालों और मैनहोल पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा। यह निर्देश नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर की ओर से विशेष प्रशिक्षण के दौरान नगर निगम कर्मियों को दी गई। शुक्रवार को अदालतगंज तालाब परिसर में फॉगिंग और एंटी लार्वा की टीम के साथ विशेष बैठक की गई। कुन्नी और मोबिल से भगाए जाएंगे मच्छर : कुन्नी और मोबिल से मच्छर भगाने की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।
लकड़ी की कुन्नी और मोबिल एक नेचुरल मच्छर रेपेलेंट की तरह काम करता है। पटना नगर निगम इसे पिछले वर्ष शुरू किया था जो कारगर साबित हुआ है। इस वर्ष भी उसे सभी वार्डों में लागू किया जाएगा, जहां भी खुले नाले और मैनहोल होंगे वहां इस तकनीक का उपयोग किया जाएगा स्वास्थ्य पदाधिकारी को दी गई है जिम्मेदारी : नगर आयुक्त की ओर से सभी अंचल में फॉगिंग और एंटी लार्वा टेमिफॉस 50 ईसी के छिड़काव के लिए स्वास्थ्य पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। नगर निगम के स्वास्थ्य पदाधिकारी निरंतर निगरानी करेंगे। नगर निगम क्षेत्र के 75 वार्डों में कुल 375 सेक्टर बनाए गए हैं। सभी सेक्टरों में प्रतिदिन 50 घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाना है। फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव के लिए माउंटेड फॉगिंग मशीन, हैंड हेल्ड फॉगिंग मशीन और एंटी लार्वा की टीम अंचल वार रोस्टर बनाकर घर-घर जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।