Indian Air Force Operation Sindoor A Response to Terrorism मॉक ड्रिल के बाद होता है एयर स्ट्राइक ऑपरेशन, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsIndian Air Force Operation Sindoor A Response to Terrorism

मॉक ड्रिल के बाद होता है एयर स्ट्राइक ऑपरेशन

Moradabad News - मुरादाबाद में रिटायर्ड मेकेनिकल इंजीनियर राजकुमार तिवारी ने कहा कि भारतीय वायु सेना विश्व की सबसे सशक्त सेना है। ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान पर नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है। भारत के पास अत्याधुनिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 7 May 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
मॉक ड्रिल के बाद होता है एयर स्ट्राइक ऑपरेशन

मुरादाबाद। इंडियन एयरफोर्स विश्व की सबसे सशक्त सेना है। पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर आतंक पर वार है। भारत ने यूएन से मिले अधिकारों का प्रयोग किया है। ऐसी कार्रवाई मॉक ड्रिल के बाद होती है। यह पाकिस्तान पर वार नहीं है। हां, भारत पर पाक समर्थन से किए गए आतंकी हमलों का जवाब है। मिग-21 फाइटर स्ट्रीम में शामिल, 13 साल तक देश की पश्चिमी वायु सेना कमान में काम करने वाले रिटायर्ड मेकेनिकल इंजीनियर राजकुमार तिवारी ने यह बात बुधवार को यहां प्रवास के दौरान कही। बोले, सेना में ऐसे टास्क को हाई स्केल ऑपरेशनल पायलट हेड करते हैं। भारत के पास फिफ्थ जेनरेशन के आयुध लैस विमान हैं।

ऐसी स्ट्राइक के दौरान पायलट लाइव बम लेकर जाते हैं। बम के इस्तेमाल के दौरान स्ट्राइक कैमरे में ऑपरेशन कैद होता रहता है। बम के इस्तेमाल की त्वरित रिपोर्ट कंट्रोल को हो जाती है। ऐसे ऑपरेशन में स्केल मिसाइल से हैमर बम का प्रयोग होता है। कहते हैं कि देश के पास मिराज, राफेल, सुखोई-30, मिग- 21 जैसे लड़ाकू विमान हैं। इसके बाद सिर्फ अमेरिका और रूस के पास अति आधुनिक विमान हैं। दोनों देश सिक्स जेनरेशन के विमानों से लैस हैं। चीन के पास ऐसे विमान की सामरिक संसाधन की वैश्विक पुष्टि नहीं है। पूर्व सैनिक का कहना है कि देश के लोग इस कार्रवाई से रोमांचित हैं। सभी देश की सेना के पराक्रम से गौरव का अनुभव कर रहे हैं। ऐसे में हर देशवासी को संयम बनाए रखना होगा। सिविल प्रशासन के सायरन और सिविल डिफेंस के हर निर्देश का पालन करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।