उमरी सब्जीपुर के ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच बैठी
Moradabad News - सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत उमरी सब्जीपुर के प्रधान बब्लू सैनी के खिलाफ जांच शुरू की गई है। ग्रामीणों ने डीएम को शिकायत पत्र दिया है, जिसमें आरोप है कि पंचायत की बैठकें नियमों के अनुसार नहीं होतीं और...

सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत उमरी सब्जीपुर के प्रधान के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। यह प्रक्रिया सप्ताह भर के भीतर पूरी की जानी है। खंड विकास कार्यालय के तकनीकी सहायक जांच में सहयोग करेंगे। जिला पूर्ति अधिकारी को मामले की जांच डीएम ने सौंपी है। ग्राम सभा निवासी सिब्तेहसन, सखावत, बब्बन खां, इरशाद सहित अन्य लोगों ने प्रधान बब्लू सैनी के खिलाफ डीएम को शिकायती पत्र दिया था। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत की किसी भी बैठक में नियमों का पालन नहीं कराया जाता है। सदस्यों को एजेंडा की प्रति तक नहीं दी जाती है। मनरेगा में जॉब कार्ड मनमानी रूप से बने हैं। शौचालयों का निर्माण मानक पर नही है। खाद बनाने और कूड़ा निस्तारण के स्थान पर गैर का कब्जा है। खड़ंजा और सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा का कहना है कि इस मामले में जांच अधिकारी नामित कर दिए हैं। सप्ताह के भीतर जांच पूरी होनी है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।