Leopard Terror in Moradabad Forest Department Sets Traps and Increases Awareness पिंजरा लगाने के बाद वन विभाग की टीम ने की कांबिंग, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsLeopard Terror in Moradabad Forest Department Sets Traps and Increases Awareness

पिंजरा लगाने के बाद वन विभाग की टीम ने की कांबिंग

Moradabad News - मुरादाबाद के पाकबड़ा के लोधीपुर राजपूत गांव में तेंदुए के आतंक के चलते वन विभाग ने पिंजरा लगाया। क्षेत्र में कांबिंग के साथ-साथ ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। तेंदुए की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 25 May 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
पिंजरा लगाने के बाद वन विभाग की टीम ने की कांबिंग

मुरादाबाद। पाकबड़ा के लोधीपुर राजपूत गांव में तेंदुए के आतंक के बाद वन विभाग ने पिंजरा लगाया। पिंजरा लगाने के साथ वन विभाग की टीम क्षेत्र में कांबिंग भी कर रही है। साथ ही ग्रामीणों को जागरूक भी कर रही है। तेंदुए का मूवमेंट लगातार बढ़ रहा है। रोजाना किसी न किसी गांव से तेंदुआ दिखाई देने का मामला सामने आता है। बीते दिनों पाकबड़ा के लोधीपुर राजपूत गांव में भी तेंदुए ने एक कुत्ते को शिकार बनाने का प्रयास किया था। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने गांव में पिंजरा लगाया है। वन विभाग की टीम गांव में गिरिजाघरों से मुनादी कराके स्थानीय लोगों को जागरूक भी कर रही है।

जिसके बाद से ग्रामीण शाम के समय घर से नहीं निकल रहे हैं। साथ ही खेत पर काम करने के लिए भी इकट्ठे होकर जा रहे हैं। डिप्टी रेंजर अनुज ने बताया शनिवार को पिंजरा लगाने के साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में कांबिंग भी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।