खनन माफियाओ ने किसान को पीटा, हालत गंभीर
Moradabad News - गांव सहसपुरी में खनन माफिया ने किसान जसवंत सिंह को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने थाने में माफिया के खिलाफ तहरीर दी और उपचार के लिए अस्पताल...

थाना क्षेत्र के गांव सहसपुरी में खनन माफिया ने किसान को बुरी तरह से पीट दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। बुधवार की सुबह 4:35,बजे गांव निवासी किसान जसवंत सिंह अपने ट्रैक्टर से खेत को जोत रहा था, तभी पड़ोस में खनन माफिया पुलिस से साठ गांठ, कर मशीन से मिट्टी की खुदाई कर ट्रालियों में भरकर प्रतिदिन की भांति मिट्टी बेचने ले जा रहे थे, खनन माफियाओ ने शक करते हुए , अवैध खनन की सूचना पुलिस प्रशासन को दे देगा, निर्दोष किसान को सरियो से पीटना शुरू कर दिया, जिससे जसवंत की हालत गंभीर हो गई, गंभीर अवस्था में पीड़ित ने थाना डिलारी पहुंच कर खनन माफिया के नाम तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की, घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया, हालत बिगड़ी देखते रात डॉक्टर ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया, पुलिस ने मशीन समेत खनन माफिया को पड़कर बिना कार्यवाही के छोड़ दिया, बिना कार्यवाही के थाने से जाते ट्रैक्टर और मिट्टी की खुदाई की मशीन का वीडियो बनाकर फरियादी ने सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
हिंदुस्तान अखबार वीडियो प्रसारित नहीं करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।