Mooradabad s Municipal Corporation Takes Urgent Action to Prevent Rainwater Accumulation डेट लाइन तय, एक सप्ताह में साफ होंगे शेष 26 नाले, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMooradabad s Municipal Corporation Takes Urgent Action to Prevent Rainwater Accumulation

डेट लाइन तय, एक सप्ताह में साफ होंगे शेष 26 नाले

Moradabad News - मुरादाबाद नगर निगम बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए गंभीर है। नगर आयुक्त ने 26 बचे नालों की सफाई के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। 269 नालों में से 243 की सफाई हो चुकी है। अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 25 May 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
डेट लाइन तय, एक सप्ताह में साफ होंगे शेष 26 नाले

मुरादाबाद। बरसात में जलभराव की समस्या से महानगरवासियों को छुटकारा दिलाने के लिए नगर निगम गंभीर है। नाला सफाई का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने शेष बचे 26 नालों की तलीझाड़ सफाई के लिए डेट लाइन तय कर दी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के भीतर नाला सफाई का कार्य सौ प्रतिशत पूरा कर लिया जाए। लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन-जिन स्थानों पर अतिक्रमण है, उसे तत्काल हटवाने की कार्रवाई पूरी कर लें। महानगर में किसी भी स्थान पर जलभराव न होने पाए। नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम का स्वास्थ्य विभाग रविवार को भी सक्रिय रहा।

सभी सफाई इंस्पेक्टर से लेकर अधिकारी साफ-सफाई का जायजा लेते नजर आए। नाला सफाई का भी अभियान चलाया गया। महानगर में 269 नाले हैं। इनमें से 243 नालों की सफाई का कार्य पूरा किया जा चुका है। 26 नालों की सफाई का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि बरसात से पूर्व सभी नालों की तलीझाड़ सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने नाले और नालियों से अतिक्रमण को खुद ही हटाने की अपील की है। 269 नाले हैं महानगर में 64 बड़े नाले हैं 77 मझोले नाले 128 छोटे नाले 243 नाले तलीझाड़ हो चुके साफ 26 नालों की साफ-सफाई कार्य चल रहा हर वर्ष इन कालोनियों में होता जलभराव मुरादाबाद। शहर के निचले स्थानों पर बसी कॉलोनी रामतलैया, ढक्का, जयंतीपुर, भोलानाथ, महाशिव कॉलोनी, लाइनपार, पैपटपुरा, विकास नगर लाइनपार, कुंदनपुर, करूला, शिवपुरी, लाजपतनगर के अलावा पॉश कालोनियों में शुमार रामगंगा विहार, आशियाना, मानसरोवर कालोनियों में भयंकर जलभराव होता है। इन कॉलोनियों की सड़कों पर बारिश बंद होने के कई घंटे बाद तक भी पानी सड़क से नहीं उतरता है। मुख्य मार्गों में दिल्ली रोड पर फव्वारा चौक, स्टेशन रोड, ढक्का की पुलिया, बुद्धि विहार सेंट मीरा स्कूल मार्ग आदि पर भी निकास के अभाव में बारिश का पानी सड़कों पर जमा होता है। इसके अलावा जेल रोड, जीएमडी रोड पर भी जलभराव बड़ी समस्या है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।