Municipal President of Kanth Orders Drain Cleaning Before Monsoon बारिश से पूर्व पूरी हो जाए नालों की सफाई: इकबाल , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMunicipal President of Kanth Orders Drain Cleaning Before Monsoon

बारिश से पूर्व पूरी हो जाए नालों की सफाई: इकबाल

Moradabad News - नगर पंचायत अध्यक्ष कांठ इकबाल आलम ने बरसात से पहले नालों की सफाई के लिए सफाई प्रभारियों और कर्मियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी नालों की सफाई समय पर करनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 6 May 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
बारिश से पूर्व पूरी हो जाए नालों की सफाई: इकबाल

नगर पंचायत अध्यक्ष कांठ ने सफाई प्रभारियों/सफाई कर्मियों को बरसात से पूर्व नालो की सफाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर पंचायत अध्यक्ष कांठ इकबाल आलम ने सफाई प्रभारियों/सफाई कर्मियों को बरसात से पूर्व नालो की सफाई किए जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि बरसात का मौसम आने वाला है इसलिए समय को देखते हुए, समय से पूर्व, यदि कार्य कर लिया जाए तो ये सही निर्णय रहेगा। उन्होंने कहा कि 15 जून से बारिश शुरू होना माना जाता है, हालांकि यह प्रकृति के ऊपर निर्भर है कि मौसम में कब बदलाव आ जाए इसलिए हमको सभी दृष्टिकोण से तैयार रहना होगा।

उन्होंने कहा है कि नगर के समस्त नालों की सफाई की जानी आवश्यक है, सभी टीम नालों की सफाई में जुड़ जाए इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा है कि नालों की सफाई कर कार्यालय और उन्हें अवगत कराए। नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर सफाई कर्मियों ने नालों की सफाई शुरू कर दी है। फोटो कांठ 2, नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्देश के बाद नालों की सफाई करते सफाई कर्मी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।